Uttarakhand:- भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जारी किया गया येलो अलर्ट…..आज इन जिलों में बंद किए गए स्कूल

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश को देखते हुए आज देहरादून में कक्षा 1 से लेकर 12 तक सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं। पर्वतीय जिलों में आज बृहस्पतिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बारिश के कारण पूरे राज्य में कई सड़के बंद है और सबसे अधिक प्रभावित जिले चमोली तथा उत्तरकाशी हैं। देहरादून समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग में भी तेज दौर की बारिश की संभावना जताई गई है और अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। आगामी 14 जुलाई तक पूरे प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश की संभावना है जिसे देखते हुए देहरादून में आज स्कूल बंद किए गए हैं।

Leave a Reply