
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बीते दिनों हुई बारिश से काफी नुकसान हुआ है इस बार का मानसून राज्य की राजधानी देहरादून पर काफी भारी पड़ा है और अब आगामी 3 सितंबर तक फिर से मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है आगामी 3 अगस्त तक राज्य के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान देहरादून, नैनीताल और चंपावत समेत आसपास के क्षेत्रों में बादलों की गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है तथा आकाशीय बिजली भी चमक सकती हैं।
अगस्त माह में उत्तराखंड में औसतन बारिश सामान्य ही रही तथा इस दौरान कुछ जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई। राज्य के बागेश्वर जिले में अगस्त माह में सबसे अधिक बारिश हुई जबकि सबसे कम बारिश नैनीताल में दर्ज की गई। हालांकि इस बार का मानसून राज्य की राजधानी पर काफी भारी पड़ा और बारिश के कारण कई नदी नाले उफान पर आ गए तथा भूस्खलन से पहाड़ दरकने लगे इस दौरान कई लोगों ने अपनी जान भी गवाई और बीते दिनों हुई बारिश के कारण लगभग तीन दर्जन मार्ग भी अवरुद्ध पड़े हैं।देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार के मानसून के दौरान काफी संकट आया था तथा बारिश के कारण यहां पर बीते 20 अगस्त से जनजीवन अस्त- व्यस्त चल रहा है और 26 मार्ग भी बंद हो चुके हैं भारी बारिश से यहां पर काफी नुकसान भी लोगों ने झेला है।
