Uttarakhand- कुमाऊं में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी……… जानिए कब मिलेगी वर्षा से राहत

उत्तराखंड राज्य में बीते एक-दो हफ्ते से बारिश का दौर रुक रुक कर जारी है तथा बीते गुरुवार को भी कुमाऊं में कई जगह बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक बारिश कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में हो रही है जिससे भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। बता दें कि तेज बारिश से हो रहे भूस्खलन के कारण कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच आज दिनांक 23 सितंबर 2022 को शुक्रवार के दिन राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में बारिश को लेकर एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बौछारो के साथ- साथ तेज गर्जना और बिजली चमकने की संभावना भी जताई गई है और तेज बारिश के कारण जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा लोगों से अपील की गई है कि बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में ना जाएं और घर से तभी निकले जब काफी आवश्यक काम हो।


बता दें कि राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में आगामी 24 सितंबर 2022 से भारी बारिश से कुछ राहत मिल सकती हैं। 24 तारीख के बाद मौसम बदलने की संभावना जताई गई है।इन दिनों बारिश ने लोगों को काफी परेशान किया हुआ है जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की दैनिक दिनचर्या भी चरमरा गई है। ऐसे में अब 24 तारीख से बारिश में कुछ राहत देखने को मिल सकती है।