आज दिनांक 8 जनवरी 2022 को शनिवार के दिन राज्य में मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। आज राज्य के मैदानी इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होगी तथा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी यलो अलर्ट के अनुसार आज शनिवार के दिन रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं हैं। इन क्षेत्रों में भारी बारिश होगी तथा 3000 मीटर की ऊंचाई पर और उससे भी उचे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
तथा देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, उधमसिंह नगर, नैनीताल में ओलावृष्टि के साथ – साथ आकाशीय बिजली भी गिरेगी। और आज तराई वाले इलाकों में हल्की बारिश की संभावनाएं हैं।
आज शनिवार के दिन तराई में 25 मिलीमीटर तक बारिश की संभावनाएं हैं तथा इस दौरान राज्य के पहाड़ी तथा मैदानी इलाके में आकाशीय बिजली भी गिरेगी। इस बात की जानकारी जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ आरके सिंह द्वारा दी गई है।