Uttarakhand- पहलवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात……. करी यह मांग

वर्तमान समय में भारतीय पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। बता दें कि इस मामले में पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट मिलने गए तथा इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग करते हुए कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। जानकारी के मुताबिक बीती रात अमित शाह से मिलकर पहलवानों ने अपनी चिंता जाहिर की और एक लंबी बैठक में सब कुछ बताया। उन्होंने गृहमंत्री से बृजभूषण शरण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करवाने की अपील की हालांकि इस मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। बता दें कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और सभी पहलवान दिल्ली के जंतर- मंतर पर लगभग 1 महीने भर से विरोध प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी कार्यवाही देखने को नहीं मिली है जिसके चलते पहलवानों का आक्रोश बढ़ते जा रहा है। इस मामले को लेकर पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करते हुए बृजभूषण शरण के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।