Uttarakhand- जंतर- मंतर से रवाना हुए पहलवान…… हरिद्वार गंगा घाट में मेडल प्रवाहित करने की कर रहे हैं तैयारी

दिल्ली से पहलवान हरिद्वार की ओर चल दिए हैं। बता दें कि यह लोग जंतर-मंतर पर धरने में बैठे थे और हरिद्वार गंगा घाट में अपने मैडल प्रवाहित करने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। इस बात की जानकारी विनेश फोगाट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है कि 28 मई को पुलिस ने पहलवानों के साथ बर्बरता की जबकि पहलवान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे और आंदोलन की जगह को भी पुलिस ने तहस-नहस कर छीन लिया तथा उसके बाद गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज की गई। ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है कि क्या महिला पहलवानों ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के लिए न्याय मांगकर कोई अपराध किया है? पुलिस और प्रशासन तंत्र पहलवानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है इसलिए पहलवानों ने अब कमर कस ली है तथा वे लोग जीते हुए सभी मेडल गंगा में बहाने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। पहलवानों का कहना है कि वह इन मेंडलों को पवित्र जगह गंगा मां में प्रवाहित करेंगे और इन्हें प्रवाहित करने के बाद जीने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा जिसके बाद वे इंडिया गेट पर आमरण अनशन के लिए बैठ जाएंगे। पहलवान गंगा में अपने मैडल प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट में आमरण अनशन के लिए बैठ जाएंगे। बता दें कि बीते 23 अप्रैल से तमाम पहलवान जंतर- मंतर पर धरना दे रहे हैं उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। 28 मई को पहलवान जंतर- मंतर से नई संसद की ओर महापंचायत करने जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जिसके बाद अब पहलवान अपने मैडल गंगा में प्रवाहित करने की बात कर रहे हैं।