Uttarakhand- इस दिन दिल्ली कूच करेंगे राज्य के श्रमिक और किसान

उत्तराखंड राज्य में बीते रविवार को देहरादून में सीटू और किसान सभा की ओर से नगर निगम सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेशभर के किसानों ने शिरकत की। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि आगामी 5 अप्रैल 2023 को प्रदेशभर से किसान प्रस्तावित रैली में दिल्ली रवाना होंगे। सीटू के राष्ट्रीय सचिव के. उमेश ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 29 श्रम कानूनों को समाप्त कर 4 श्रम संहिता बनाया गया और कोरोना के दौरान इन कानूनो को पास किया गया।साथ ही श्रमिकों को गुलामी की ओर धकेलने की बातें हुई। देहरादून में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सैकड़ों मजदूरों को काम से हाथ धोने की बातें कहीं गई। इसके अलावा किसान सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी ने कहा कि 5 अप्रैल को बड़ी संख्या में किसान और श्रमिक दिल्ली में प्रस्तावित रैली में हिस्सा लेने के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई से लोगों का ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है। बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ सीटू के राज्य सचिव लेखराज ने कार्यवाही की मांग की और कहा कि सरकारी भर्ती घोटालों में शामिल नेताओं के खिलाफ जांच के साथ-साथ कार्यवाही भी होनी चाहिए। इस सम्मेलन में किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवान और सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी समेत कई अन्य जन मौजूद रहे।