
उत्तराखंड राज्य ने अखिल भारतीय वन क्रीडा प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो पदक हासिल किए गए हैं। उत्तराखंड ने दो स्वर्ण सहित अब तक 13 पदक जीते हैं और दूसरे दिन भी इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने अपना दबदबा कायम रखा। विभाग ने दूसरे दिन पदक तालिका भी जारी कर दी जिसमें अब तक छत्तीसगढ़ को 37 पदक मिल चुके हैं और वह पहले स्थान पर है इसके साथ ही महाराष्ट्र ने 24 पदक हासिल किए हैं और मेजबान उत्तराखंड ने दो स्वर्ण समेत 13 पदक अपने नाम किए हैं। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बृहस्पतिवार को आयोजित प्रतियोगिता में फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन ,टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताएं हुई जिसमें छत्तीसगढ़ ने 21 स्वर्ण समेत सात रजत और 9 कांस्य पदक हासिल किए हैं तथा उत्तराखंड ने भी शूटिंग ,वॉलीबॉल, बैडमिंटन सहित कई प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण के साथ सात रजत और चार कांस्य पदक हासिल किए हैं।


