
उत्तराखंड राज्य में महिलाओं ने अब अपने क्षेत्र को शराब से मुक्त कराने का संकल्प ले लिया है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में स्थित भटेड़ी गांव को महिलाओं ने शराब समेत अन्य नशे की चीजों से मुक्त कराने का संकल्प लिया है। गांव के भूमिया मंदिर प्रांगण में शराब के खिलाफ चलने वाली मुहिम को मुकाम तक पहुंचाने की शपथ महिलाओं ने ली है और महिलाओं का कहना है कि पुरुषों को शराब नहीं पीने दी जाएगी और मांगलिक कार्यों में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। महिलाओं ने तीखे शब्दों में कहा कि जो भी व्यक्ति शराब का सेवन करेगा उससे कोई व्यवहार नहीं रखा जाएगा। महिलाओं ने शराब की बोतलों को सड़क पर फोड़ते हुए पूरे गांव में शराब के खिलाफ प्रदर्शन किया। बता दें कि भटेड़ी गांव पिथौरागढ़ का एक आदर्श गांव माना जाता है और मुर्गी पालन में यह गांव जिले का मॉडल है वही सब्जी उत्पादन में भी सबसे आगे रहता है इसी उपलब्धि के चलते यह गांव काफी चर्चा में है। यहां पर महिलाएं हमेशा से अहम भूमिका में रही हैं और अब महिलाओं ने गांव को शराब मुक्त कराने का निर्णय लिया है जिसके लिए उन्होंने भूमिया मंदिर प्रांगण में बैठक की। जहां पर शराब के खिलाफ मुहिम को लक्ष्य तक पहुंचाने की शपथ ली गई। महिलाओ का कहना है कि गांव में किसी भी प्रकार का कोई भी कार्य होगा तो वहां पर शराब नहीं परोसी जाएगी और शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति से आचार व्यवहार बंद कर दिया जाएगा। शराब के खिलाफ इस प्रदर्शन में महिलाओं के साथ पुरुष भी शामिल रहे।
