हरिद्वार। वैसे तो हरिद्वार को धर्म नगरी कहा जाता है मगर यहां पर कुछ ऐसे लोग हैं जो यहां पर रहते हुए शर्मनाक कारनामे करते हैं। जी हां हरिद्वार में नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार और दिल्ली की 4 महिलाओं को देह व्यापार में धकेला गया जिसमें गैस प्लांट चौकी पुलिस ने इन महिलाओं को मुक्त कराते हुए एक दंपति को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस द्वारा आरोपी दंपति को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
अब पुलिस महिलाओं को सुरक्षित उनके घर भेजने का प्रयास कर रही हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा कहा गया है कि इस बात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से मिली थी जिसमें बताया गया कि दादूपुर गोविंदपुर में महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा है जिसके बाद सूचना मिलते ही इस मामले में गैस प्लांट चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल एवं मानव तस्करी निरोधक दस्ते ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आस मोहम्मद उर्फ राजू कुरैशी निवासी दादूपुर गोविंदपुर के मकान में छापा मारा तथा इस दौरान पुलिस ने रवि कुमार निवासी गांव न्यू पटेल नगर मैदा मिल खलासी लाइन फाटक कुतुबशेर सहारनपुर और उसकी पत्नी सिमरन को पकड़ लिया जिसके बाद तलाशी लेने पर चार महिलाएं मकान के अंदर मिली जो कि दिल्ली और बिहार की रहने वाली थी। यह उन्हें यहां पर सिडकुल की औद्योगिक इकाइयों में काम करने की बात कह कर लाए थे जिसके बाद उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया गया। आरोपी दंपति को देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और इसमें मकान मालिक की क्या भूमिका है इसे लेकर अभी जांच चल रही है।