Uttarakhand:- विद्यालयी स्तर पर गठित किए जाए महिला प्रेरक समूह……जारी हुए निर्देश

उत्तराखंड राज्य में विद्यालयी स्तर पर महिला प्रेरक समूह गठित करने के निर्देश जारी हुए हैं। राज्य परियोजना निदेशक झरना कमठान के अनुसार 12 सदस्यीय समूह गठित किए जाएंगे और इसमें अभिभावकों विशेषकर महिलाओं की भूमिका को अधिक प्रभावी बनाने के लिए भी कहा गया है। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की भूमिका को मजबूत बनाने के लिए महिला प्रेरक समूह का गठन किया जाएगा। समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक झरना कमठान द्वारा अधिकारियों को इस मामले में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जारी किए गए निर्देशानुसार विद्यालय प्रबंध समिति विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की माता, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला ,महिला मंगल दल के सदस्य आदि महिलाओं को शामिल करते हुए 12 सदस्यीय समूह का गठन करेंगे। महिला प्रेरक समूह ऐसे बच्चों को चिन्हित करेंगे जिन्हें विद्यालय आने में कोई परेशानी या कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी करेंगे।