Uttarakhand- महिला ने ऑनलाइन ग्रुप में जुड़कर गवाए 5.48 लाख रुपए…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में चोरी और ठगी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। बता दे कि एक ऐसा ही मामला रुद्रपुर से सामने आ रहा है जहां टेलीग्राम के ऑनलाइन ग्रुप में जुड़कर महिला ने होटल रेटिंग करने के लिए रुपए मिलने के लालच में आकर 5.48 लाख रुपए गवा दिए हैं। बता दे कि जैसे ही महिला को ठगी का पता चला तो महिला के होश उड़ गए। इसके बाद पीड़िता ने मामले में मुकदमा दर्ज करवाया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक उत्तरायणी आवासीय कालोनी निवासी शशांक मित्तल पुत्र बृजमोहन अग्रवाल के अनुसार उसकी पत्नी ने टेलीग्राम एप्लीकेशन में एक ऑनलाइन ग्रुप ज्वाइन किया था और उसकी पत्नी को रूपए का लालच देकर यूजर आईडी बनाने के लिए 11300 जमा कराए गए। इसके बाद यूआईडी बनाई और ऑनलाइन होटल की रेटिंग करने के लिए पत्नी से 22500 जमा कराए और यूजर आईडी खाते में 43400 भी दिए गए इसके बाद पत्नी को रुपयों का लालच देकर अलग-अलग किस्तों में 3 जून 2023 से 7 जून 2023 के बीच 5,48,121 ट्रांसफर कराए गए जब मामले में धोखाधड़ी का पता चला तो शशांक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस द्वारा इस मामले पर जांच की जा रही है।