![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
वर्तमान समय में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक लोगों पर हावी होता जा रहा है। उत्तराखंड राज्य के देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां बरामदे में धूप सेक रही महिला पर बंदर ने हमला कर दिया। जिसके दौरान वह घायल हो गई और इसकी वजह से उपचार में आए खर्च का भुगतान महिला ने वन विभाग से मांगा है। प्रभागीय वन अधिकारी नितीश मणि त्रिपाठी को पत्र भेजकर उपचार में आए खर्च का ब्यौरा दिया गया है। जिसमें करीब पौने दो लाख की भुगतान की मांग की गई है। दरअसल मामला यह है कि इंदिरा नगर निवासी डॉ. विनोद बाला यादव अपने घर के बरामदे में धूप सेक रही थी और उसी दौरान बंदरों ने उन पर हमला कर दिया। वह खुद को बचाने के लिए भागी लेकिन गिरकर घायल हो गई। उसके बाद पड़ोसियों ने बंदरों को भगाया और वह घर के अंदर जाकर लेट गई लेकिन कुछ घंटों बाद उनके दाएं पैर ने काम करना बंद कर दिया और जब उन्होंने एक्स-रे कराया तो पता चला कि उनका कूल्हा डिसलोकेट हो गया है और पैर में फैक्चर भी हैं इस दौरान वह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही और उनकी दवाइयां चलती रही जिसके बाद अब जाकर उन्होंने वन विभाग को अपने इलाज में आए खर्च का बिल भेजा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि उनके उपचार में कुल पौने दो लाख रुपए का खर्च आया है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)