Uttarakhand- राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के मामलों में फिर हुई कुछ बढ़ोतरी, जानिए कितने मामले आए सामने

उत्तराखंड राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के मामलों में फिर कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली हैं बीते 24 घंटे में राज्य से कोरोना के कुल एक 11 नए मामले सामने आए हैं तथा पांच व्यक्ति इस दौरान स्वस्थ भी हुए हैं। तथा वहीं दूसरी तरफ राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 73 पहुंच गई है।
बता दें कि वर्तमान में राज्य में रिकवरी रेट 96.14 है। वही अच्छी खबर यह है कि इस दौरान कोरोना संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। उत्तराखंड में सबसे अधिक सक्रिय मामले देहरादून में हैं देहरादून में कोरोना के 40 मामले सक्रिय हैं उसके बाद हरिद्वार में 24, नैनीताल में पांच ,बागेश्वर, चंपावत ,रुद्रप्रयाग, और उधम सिंह नगर में एक एक सक्रिय मामले हैं।