
उत्तराखंड राज्य में दिन- प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है और गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली की मांग भी बढ़ रही है। लोग कूलर ,पंखा, एसी चला रहे हैं जिसके कारण बिजली की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में बिजली की मांग 6.02 करोड़ यूनिट से ऊपर पहुंच गई हैं और राज्य में इसके सापेक्ष केवल 5 करोड़ यूनिट बिजली ही उपलब्ध है।
भीषण गर्मी के बीच बीते शुक्रवार को बिजली की मांग में और अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है इसके बाद कई क्षेत्रों में बिजली कटौती हुई जिससे लोग काफी बेहाल हो गए क्योंकि बिजली कटौती होने के कारण लोगों को गर्मी की समस्या से जूझना पड़ा हालांकि यूपीसीएल का दावा है की मांग के सापेक्ष पूरी उपलब्धता होने के चलते कहीं भी घोषित कटौती नहीं की जा रही है। राज्य में बिजली की मांग 6.02 करोड़ यूनिट से ऊपर पहुंच गई हैं इसके सापेक्ष 5 करोड़ यूनिट बिजली राज्य में उपलब्ध है और बाकी 1.2 करोड़ यूनिट बिजली का आयात किया जा रहा है।


