Uttarakhand:- बढ़ती गर्मी के साथ बढ़ने लगी बिजली की मांग….. दाम में भी हुई बढ़ोतरी

उत्तराखंड राज्य में लगातार बिजली की मांग बढ़ने लगी है बढ़ती गर्मी के साथ ही बढ़ती बिजली की मांग के बाद अब दाम में भी बढ़ोतरी होने लगी है। उत्तराखंड में बिजली की मांग 4 करोड़ यूनिट पार पहुंच गई हैं। आने वाले महीनो में बिजली की आपूर्ति और अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाएगी। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में भी बिजली के दाम बढ़ने लगे हैं और पीक आवर्स में यूपीसीएल को 8 से 9 रुपए यूनिट तक बिजली खरीदनी पड़ रही है वही ग्रिड ऑपरेटर नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर ने मई, जून माह में देश में भारी बिजली किल्लत की चेतावनी जारी की है। बिजली की मांग उत्तराखंड राज्य में 4 करोड़ यूनिट पार कर गई है। केंद्र व राज्य कोटा की बिजली छोड़ दे तो यूपीसीएल को फिलहाल रोजाना 50 से 60 लाख यूनिट बिजली खरीदनी पड़ रही है।

Leave a Reply