Uttarakhand- बढ़ती सर्दी के साथ पहाड़ी दालों के दाम में आया उछाल……. जानिए कीमतें

उत्तराखंड राज्य में सर्दी का सीजन शुरू हो चुका है और सर्दी में पहाड़ी दालों की मांग काफी बढ़ जाती है इसलिए मांग बढ़ने के साथ-साथ पहाड़ी दालों के दाम भी बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार पहाड़ी दालों के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। बता दें कि गहत की दाल 150 से ₹160 प्रति किलो तक बिक रही है जो पहाड़ के लोग दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में रहते हैं वह इन दिनों रैस, भट्ट, गहत ,राजमा आदि दालों की मांग कर रहे हैं। इसलिए दालों में काफी उछाल आ गया है। बता दें कि गहत की दाल 150 से ₹160 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। अल्मोड़ा के भनोली, लमगड़ा, चौसली, हवालबाग आदि गांवों में पहाड़ी दालों की अच्छी पैदावार होने के कारण यह लोग दालों को बाजार में बेच देते हैं और सर्दी शुरू होने के साथ इन दालों की डिमांड भी बढ़ गई है। इसलिए बीते साल की अपेक्षा इस बार दालों की कीमतों में 30 से ₹40 तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि गहत पिछले साल ₹130 किलो बिक रही थी वही इस बार ₹160 किलो बिक रही है।