
अब विदेशी उपकरणों की जगह भारत में बीएसएनल अपने टावरों में स्वदेशी उपकरण लगाएगा। बता दे कि चीन के अलावा फिनलैंड और स्वीडन में बने बीटीएस उपकरण की जगह भारत संचार निगम लिमिटेड अब स्वदेशी उपकरण लगाने जा रहा है और इस ओर अधिक फोकस किया जा रहा है।
अपने टावरों में स्वदेशी 4G बीटीएस इंस्टॉल कर उपभोक्ताओं को जल्द ही बीएसएनल इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराएगी। बता दे कि इससे पहले बीएसएनल के टावरों में चीन और यूरोप के विदेशी उपकरण लगाए गए थे इससे उपभोक्ताओं को टूजी और 3G इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा मिल रही है लेकिन जल्द ही बीएसएनल स्वदेशी उपकरणों को टावरों में लगाकर 4G कनेक्टिविटी अपने उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएगा । कुमाऊं के 11 स्थल 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी की टेस्टिंग के लिए तैयार हो गए हैं। नैनीताल, उधम सिंह नगर ,पिथौरागढ़, अल्मोड़ा ,बागेश्वर, चमोली में कुल 165 में से 103 टावरों पर विदेशी बीटीएस को हटाकर स्वदेशी उपकरण इंस्टॉल कर दिए गए हैं और टेस्टिंग के बाद उपभोक्ताओं को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
