Uttarakhand:- चार धाम यात्रा के दौरान जाम से मिलेगा निजात….. सरकार द्वारा मोबाइल ऐप बनाने के दिए गए निर्देश

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा के दौरान जाम से श्रद्धालु काफी परेशान है। बता दे कि कई घंटो तक श्रद्धालुओं को जाम में फंसे रहना पड़ रहा है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 31 मई तक चारों धामों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद रहेंगे और यात्रा के अनुरूप ही रजिस्ट्रेशन शुरू करने पर विचार होगा। इसके अलावा भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार अब यात्रा मार्ग की धारण क्षमता का भी आकलन करेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते सोमवार को समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि जिन धार्मिक और पर्यटन स्थलों में भीड़ बढ़ रही है वहां पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए शटल सेवा शुरू की जाए। इसके साथ सीएम ने कहा कि 15 जून को कैंची धाम स्थापना दिवस पर बहुत बड़ी संख्या में वहां पर श्रद्धालु पहुंचेंगे ऐसे में भवाली से कैंची धाम के लिए शटल बस सेवा शुरू की जाए तथा ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण से अगले 2 साल में कर्ण प्रयाग यात्रियों के पहुंचने का एक बड़ा हब बनने जा रहा है इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कर्ण प्रयाग में अभी से अवस्थापना सुविधाएं तैयार करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि कर्णप्रयाग में भी शटल सेवा पर विचार किया जाए।