इन दिनों उत्तराखंड राज्य में अपराधिक मामले अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड राज्य के ऊधम सिंह नगर में एक पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पति ने पत्नी को गोबर के दलदल में डूबाकर मारा और जब बच्चे मां को बचाने लगे तो आरोपित ने बच्चों की भी पिटाई की तथा वहां से फरार हो गया। इस बात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपित की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक आरोपित करनई बलिया उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है जोकि आजाद राजभर शिमला पिस्तोर गंगापुर फार्म में काम करता है। उसके साथ उसकी 40 वर्षीय पत्नी रानी और बच्चे भी रहते हैं।
दरअसल नशे का आदी होने के कारण आजाद और उसकी पत्नी के बीच रोज झगड़ा होता था तथा वह रोज अपनी पत्नी की पिटाई करता था। शराब को लेकर बीते शुक्रवार की रात 1:00 बजे इन दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। जिसके बाद आजाद अपनी पत्नी को घर के बाहर गोबर के दलदल के पास ले आया तथा उसने गोबर के दलदल में डुबोकर पत्नी की जान ले ली। आरोपित ने तब तक पत्नी को गोबर में डुबाया जब तक उसकी मौत ना हो गई। जब पत्नी शोर मचाने लगी तो आजाद का बड़ा बेटा सूरज अपने भाई बहनों को लेकर वहां पर पहुंच गया तथा अपनी मां को बचाने लगा जिस पर आरोपित ने बच्चों की पिटाई भी कर दी और वहां से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए तथा उन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। बता दें कि पुलिस द्वारा आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। एसपी सिटी मनोज कत्याल द्वारा बताया गया है कि मृतका के पुत्र सूरज ने अपने पिता आजाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सजा दी जाएगी।