Uttarakhand-संपत्ति के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले के सहसपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां पर पत्नी ने अपने तलाकशुदा पति की हत्या संपत्ति और पैसों के लालच में कर दी। इस मामले का पर्दाफाश पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही कर दिया और पुलिस टीम को ₹10000 का इनाम भी दिया गया है। बता दें कि इस मामले का खुलासा एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान किया गया। उन्होंने बताया कि सहसपुर थाना के तहत बालूवाला में पुलिस को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली और इस मामले का निरीक्षण करने के लिए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, एसपी क्राइम मिथिलेश कुमार, सीओ संदीप नेगी, थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले को हत्या के रूप में दर्ज किया। बता दें कि यह लाश मूल रूप से डोईवाला मिसरवाला निवासी गुमान सिंह यादव की थी जिसके गले पर रस्सी के निशान थे। इस मौत के मामले में फॉरेंसिंग टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे भी खगाले गए और इस मामले में पुलिस ने कुछ सबूत हाथ लगने पर हत्याकांड में शामिल रणजीत सिंह नेगी को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद मृतक की पूर्व पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि पूछताछ के दौरान आरोपित पत्नी ने बताया कि 2013 में उसका उसके पति गुमान सिंह से तलाक हो गया था और बच्चे गुमान के पास थे लेकिन गुमान बच्चों का ख्याल नहीं रखा था और संपत्ति बेचकर अपने एशोआराम में उड़ा देता था। गुमान को तलाक देने के बाद उसकी पत्नी आशा सेलाकुई में काम करने लगे और वही उसकी मुलाकात रणजीत सिंह नेगी से हुई और उन दोनों के संबंध काफी नजदीकी हो गए तथा उन दोनों ने गुमान को रास्ते से हटाने की साजिश भी की। जिसके बाद उन दोनों ने गुमान का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और मोबाइल फोन लेकर चले गए। इस मामले का पर्दाफाश करने में पुलिस ने केवल 12 घंटे का समय लिया और पुलिस टीम को ₹10000 की इनाम राशि देने की घोषणा की गई है।