यह मामला सुनने में काफी अजीब सा लग रहा है कि आखिर जमीन के लिए कैसे एक पत्नी अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर सकती हैं और कैसे एक बेटे ने अपने पिता के खिलाफ हथियार उठाया। जी हां यह मामला उधम सिंह नगर के किच्छा से सामने आया है जहां पर एक पत्नी ने जमीन के कारण अपने बेटे के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद पति को नहला धुला कर हत्या के साक्ष्य भी मिटा दिए और फर्श से खून भी मिटा दिया तथा पति के कपड़े भी जला दिए।
मामला यह है कि 40 वर्षीय दिलेर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी निकट राधा स्वामी सत्संग भवन दरऊ मार्ग किच्छा की मौत बीते मंगलवार को हो गई जिसके बाद मृतक के भाई ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि मृतक की पत्नी परमजीत कौर, पुत्र सुरेंद्र सिंह और दो बेटियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। जब मृतक दिलेर सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पत्नी परमजीत कौर ने पूछताछ में सब सच बता दिया बताया कि दिलेर सिंह अपने भाइयों के नाम अपनी 3 बीघा जमीन करना चाहता था जिसका वे लोग विरोध कर रहे थे मगर फिर भी दिलेर सिंह नहीं माना जिसके चलते उन्होंने पिछले कुछ दिनों से घर पर ही दिलेर सिंह को नजरबंद किया मगर जब वह भागने लगा तो पत्नी परमजीत और बेटे सुरेंद्र ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और मृतक को नहलाकर फर्श पर फैला खून भी साफ कर दिया तथा जिन कपड़ों में खून लगा था वह भी जला दिए गए। आरोपितों के बयान के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए जले हुए अंग वस्त्रों व तकिए की राख को कब्जे में लिया है तथा पुलिस द्वारा आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।