Uttarakhand- जब हाथ में आया 25000 रुपए का चालान तो तब रोडवेज मुख्यालय को अाई वर्दी भत्ता देने की याद

देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज में बीते कई समय से कोरोना संकट शुरू होने के बाद रोडवेज मुख्यालय ने कर्मचारियों को कुछ भत्ते और अन्य सुविधाएं देनी बंद कर दी थी जिसके बाद अब जाकर जब चालान कटने लग गए हैं तो मुख्यालय को यह सब याद आ रहा है। दरअसल उत्तराखंड रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टरो को वर्दी भत्ता नहीं मिल पा रहा है जिस कारण वह वर्दी नहीं पहन पा रहे हैं और इसी के दौरान चंडीगढ़ में परिवहन विभाग की टीम ने उत्तराखंड रोडवेज के ड्राइवर को बिना वर्दी के देख लिया और बस रोक दी जांच करने पर ड्राइवर के पास ना तो डीएल मिला और ना ही बस के कागजात जिसके बाद विभाग की टीम ने ड्राइवर को ₹25000 का चालान थमाया और यह चालान मुख्यालय पहुंच गया जब चालान रोडवेज मुख्यालय तक पहुंचा तो अफसरों को वर्दी भत्ता देने की याद आई। इस बार चार धाम और पर्यटक सीजन में अच्छी कमाई से रोडवेज को काफी लाभ मिला है मगर फिर भी रोडवेज कर्मचारियों के भत्ते बहाल नहीं कर पाया जिसके कारण अब रोडवेज को यह चालान भरना पड़ रहा है। चंडीगढ़ में रोडवेज पर हुई कार्यवाही के बाद अब रोडवेज प्रबंधन ने 1 अगस्त 2022 से रोडवेज ड्राइवरो और कंडक्टरो के लिए वर्दी आवश्यक कर दी है। और अब प्रबंधन की ओर से ड्राइवरों एवं कंडक्टरो को वर्दी खरीदने के लिए वेतन के साथ- साथ ₹3000 भी दिए जाएंगे।