
हरिद्वार। जिले के कनखल क्षेत्र में एक प्रेमिका ने थाने में तहरीर दी कि एक युवक ने उससे शादी का वादा कर किसी और से निकाह कर लिया है। दरअसल मामला यह है कि कनखल क्षेत्र के एक युवक ने पथरी क्षेत्र की युवती से शादी करने का वादा किया तथा उसके साथ दुष्कर्म भी किया मगर जब शादी करने की बात आई तो युवक ने 3 दिन पहले ही किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। पथरी निवासी युवती ने तहरीर देते हुए कहा है कि आगामी 26 जनवरी को उसकी शादी उसके प्रेमी से होने वाली थी मगर उससे पहले ही उसने किसी और से शादी कर ली तथा पुलिस ने जब युवक के साथ सख्ती अपनाई तो युवक पथरी निवासी युवती से भी शादी करने के लिए राजी हो गया मगर अभी तक परिवार ने कोई हामी नहीं भरी और दोनों परिवार सिर्फ एक दूसरे से बातें ही कर रहे हैं और ऐसे में युवक ने जिससे शादी की है वह नई नवेली दुल्हन भी सख्ती में आ गई है। यदि कोई हल नहीं निकाला गया तो युवक को जेल जाना पड़ सकता है। इस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान द्वारा जानकारी दी गई है कि वे इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रहे हैं।
