Uttarakhand:- राज्य में 2 दिन तक बदला रहेगा मौसम…. बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड राज्य में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि बीते बुधवार को हुई बारिश के बाद मौसम काफी सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से काफी राहत भी मिली है। पूरे राज्य में ठंडी हवाओं से लोगों ने राहत के सास ली है।

पहाड़ी इलाकों में आगामी दो दिन तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पहाड़ी जिलों में गर्जना और ओलावृष्टि के साथ ही बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी देहरादून में भी अगले दो दिन तक बारिश का अनुमान है जिसे लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है और वहीं बुधवार को हुई बारिश तथा ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से काफी राहत महसूस कराई है। दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी से परेशान प्रदेश वासियों को काफी राहत मिली है और इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।