Uttarakhand- राज्य के इन क्षेत्रों में आज बदलेगा मौसम….. बारिश और ओलावृष्टि के कारण गर्मी से मिलेगी राहत

उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 6 मई 2022 को शुक्रवार के दिन फिर एक बार मौसम अपनी करवट बदलेगा। बीते 2 हफ्ते पहले तक राज्य में गर्मी की भरमार के कारण जंगल भी धधक रहे थे मगर कुछ दिनों पहले पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बरसात से ना सिर्फ तापमान में राहत मिली है बल्कि धधकते जंगल भी शांत हुए हैं। तथा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज शुक्रवार के दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है। तथा दोपहर के समय में झोकदार एवं तेज हवाएं भी चलने का अनुमान लगाया गया है। तथा आगामी शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ-साथ गर्जना का भी पूर्वानुमान लगाया गया है।बता दे कि उत्तराखंड राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर 128 एमएम बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश बागेश्वर, पौड़ी ,देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर तथा चमोली जिले में हुई।