Uttarakhand:- राज्य के 5 जिलों में आज बदलेगा मौसम…… बारिश का येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड राज्य में आज मौसम बदलने वाला है। बता दे कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में मौसम बदलेगा इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की तेजी से झोकदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान भी लगाया गया है और आज शनिवार को बारिश के आसार भी हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हवाओं तथा बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है इन जिलों के कुछ क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर की तेजी से झोंकदार हवाएं चलने की संभावना है और राज्य के अन्य क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने वाला है जबकि इन पांच जिलों में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।