
उत्तराखंड राज्य में फिर से एक बार मौसम बदलने जा रहा है प्रदेश में आज 5 अक्टूबर से आगामी 8 अक्टूबर तक अधिकतर जिलों में तेज दौर की बारिश की संभावना जताई गई है। वही बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, उत्तरकाशी में बीते शनिवार को भी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था और राज्य में मानसून की विदाई के बाद भी बारिश से राहत नहीं मिल रही है जिससे लोग काफी परेशान है। आने वाले कुछ दिनों तक फिर से बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज 5 अक्टूबर 2025 से राज्य के अधिकतर जिलों में तेज दौर की बारिश की संभावना जताई गई है खासकर पर्वतीय जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।