Uttarakhand:- राज्य में आज से फिर बदलेगा मौसम…… इन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड राज्य में आज से फिर मौसम बदलने वाला है। बता दे कि आज 11 मार्च 2024 से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर ,पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बताई गई है।

आज सोमवार से राज्य में ठंड फिर लौट आएगी हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है और पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश तथा बर्फबारी की संभावना जताई गई है। बीते रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 1 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 27.6 डिग्री रिकार्ड किया गया था और मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। पूरे प्रदेश में बीते सप्ताह में तापमान में काफी बढ़ोतरी हो गई थी मगर आज से 13 मार्च तक पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं जिसके बाद 14 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी में बढ़ोतरी भी दर्ज की जाएगी।