Uttarakhand- प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम……. इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। बता दें कि राज्य के पर्वतीय इलाकों में आंशिक बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2 दिनों तक चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग समेत इनके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हो सकती हैं इसके अलावा मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि के आसार हैं और इससे तापमान भी काफी गिर सकता है जिससे कि ठंड में और इजाफा हो सकता है। बता दें कि इस मामले में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा बताया गया है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय है और यह पाकिस्तान की ओर से साइक्लोनिक सरकुलेशन हिमालय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है जिससे आज दिनांक 6 नवंबर 2022 को रविवार के दिन और आगामी सोमवार के दिन बादल छाने के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है। रुद्रप्रयाग में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं इससे पूरे प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट आएगी और अगले कुछ दिनों में तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।