Uttarakhand weather update- आज इन क्षेत्रों में होगी बारिश और बर्फबारी……. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड में मौसम काफी खराब चल रहा है कई- कई हिस्सों में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार के दिन राज्य के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। अल्मोड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से ही आसमान में काले बादल है अनुमान है कि दिन में हल्की बारिश हो सकती है। तथा आज गुरुवार के दिन राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है। राज्य में अगले 1 हफ्ते तक मौसम काफी खराब रहने के कारण ठंड में इजाफा होगा आगामी 21 जनवरी 2022 यानी कि कल शुक्रवार के दिन रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ तथा उनके आसपास के क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वअनुमान लगाया जा रहा है।

तथा राज्य में सबसे अधिक 24 और 25 को मौसम खराब रह सकता है।
तथा मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि 22 और 23 को पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरने से विद्युत यंत्रों को नुकसान पहुंच सकता है व सड़कों पर यात्रा करना कठिन हो सकता है।