Uttarakhanda weather Update -: आज इन 6 पहाड़ी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

आज शुक्रवार को उत्तराखंड के 6 जिलों के कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है|


मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है|
साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावनाएं भी जताई गई हैं, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है|
ऊंचाई वाले इलाकों में बदल रहे मौसम का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है| जिसके चलते मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है|
वहीं अगले सप्ताह 20 से 25 जून के बीच उत्तराखंड में मानसून दस्तक दे सकता है|