Uttarakhand:- राज्य में कल से बदलेगा मौसम….. इन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड राज्य में मौसम बदलने के आसार जताए गए हैं राज्य में 26 दिसंबर से मौसम बदलेगा। नए साल से पहले राज्य में बारिश और बर्फबारी ठंड बढ़ाएगी नए साल से पहले सर्दी और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार मैदानी सहित देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और सुबह-शाम इससे यातायात भी प्रभावित रहेगा इसके साथ ही 26 और 27 दिसंबर को राज्य के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं तथा अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी ठंड बढ़ाएगी। खासकर हिमालयी क्षेत्र में इस दौरान लोगों को ठंड से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।