
उत्तराखंड राज्य में बारिश और बर्फबारी के लिए चेतावनी जारी की गई है राज्य में दो दिन बाद मौसम बिगड़ने के आसार हैं मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है इसके साथ ही कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। इस बार बारिश और बर्फबारी ना होने से राज्य की जनता सूखी ठंड का सामना कर रही है, सूखी ठंड ने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी बढ़ा दी है ऐसे में प्रदेशवासियों को बारिश का इंतजार है और पर्वतीय इलाकों में दो दिन बाद मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है तथा प्रदेश भर में दिन के अधिकतम तापमान में भी इस दौरान गिरावट देखने को मिल सकती है। 16 से 19 जनवरी के बीच उत्तरकाशी ,चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में बारिश और 3400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।

