
उत्तराखंड राज्य के चमोली में मौसम बदलने के बाद बर्फबारी से काफी ठंड बढ़ गई है। चमोली के नीती घाटी में हुई बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है यहां पर आईटीबीपी और सेना की चौकियो में भी बर्फबारी हुई। यह बर्फबारी सोमवार की दोपहर को शुरू हुई जिससे कि ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड से लोगों का जीवन काफी मुश्किल हो गया। चमोली में ठंड काफी बढ़ गई है जहां सुबह से बादल छाए रहे और सोमवार को दोपहर से बर्फबारी शुरू हो गई,
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब होने का असर निचले इलाकों में भी दिखाई दे रहा है तथा नीती घाटी के गांवो में निवास करने वाले ग्रामीण इन दिनों अपने शीतकालीन प्रवास स्थल निचले इलाकों में लौट चुके हैं और ठंड ने पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया है।

