
उत्तराखंड राज्य में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदलने और धाम में बारिश के साथ-साथ हेमकुंड साहिब में बर्फबारी भी देखने को मिली। जून के पहले सप्ताह में इस बार प्री मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी खासकर पहाड़ी जिलों में तेज दौर की बारिश होगी। राज्य में आज भी दोपहर के बाद मौसम ने करवट बदल ली। शाम 3:00 बजे करीब बद्रीनाथ धाम में अचानक मौसम खराब हो गया और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच श्रद्धालुओं की यात्रा में भी हल्की कठिनाई महसूस की गई। राज्य में इस बार मानसून 10 जून को दस्तक देगा और मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून 5 दिन पहले आ जाएगा इसके साथ ही राज्य में 6 फरवरी से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है और मौसम विभाग केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार जून के पहले सप्ताह में प्री मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी हालांकि 5 जून के बाद थोड़ी सी राहत जरूर मिलेगी मगर पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक बारिश की संभावना जताई गई है।
