
उत्तराखंड राज्य में मौसम बदल गया है ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी भी शुरू हो गई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान गिरने के कारण पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। रविवार की दोपहर के बाद अचानक मौसम बदला और चारों धामों समेत हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली और निचले इलाकों में बारिश होने के कारण तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है। चकराता में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई, इस बार काफी इंतजार के बाद बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है बीते वर्ष तक नवंबर माह से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता था मगर ऐसा इस बार नहीं हुआ, इस बार दिसंबर का पहला सप्ताह भी बीत गया और उसके बाद मौसम ने रंग बदलना शुरू किया है। सूखी ठंड पड़ने के कारण सबको कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। काश्तकार फसलों के उत्पादन को लेकर परेशान हो गए बारिश का बेसब्री से इंतजार करने के बाद अब जाकर राज्य में मौसम ने रुख बदला है। गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों के अनुसार वहां पर भी बर्फबारी हुई और वही गरुण गंगा का पानी भी जम गया है तथा प्राकृतिक झरने भी बर्फ बन गए हैं।


