
उत्तराखंड राज्य में मौसम ने करवट बदल ली है। बता दें कि सुबह-सुबह राज्य के गंगोत्री- यमुनोत्री धाम और आसपास के इलाकों में बर्फबारी हुई। इसके अलावा बड़कोट तहसील में बारिश भी देखने को मिली है। काफी समय बाद राज्य में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है वहीं मैदानी इलाकों में हल्का कोहरा छाया हुआ है।
राज्य की राजधानी देहरादून और मसूरी में हल्की धूप है तथा ठंडी हवाएं चलने के कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। चकराता के लोखंडी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है और बागवानों ने भी राहत की सांस भारी है। बर्फबारी के चलते पर्यटकों के आने की उम्मीद भी बढ़ चुकी है। बता दे कि आज बुधवार से प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।
