
उत्तराखंड राज्य में मौसम ने करवट बदल ली है। अल्मोड़ा, चंपावत ,बागेश्वर समेत आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश देखने को मिल रही है पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में एक बार फिर से माैसम में बदलाव हो गया है। तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है। राज्य में आज सुबह से ही मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है और ऐसे में आगामी शुक्रवार को भी तेज हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत के कुछ हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था और शुक्रवार को भी पूरे प्रदेश में ऐसे ही आसार जताए गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखा जाएगा और पर्वतीय जिलों में तेज हवाओं के साथ-साथ ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। आगामी 4 मई तक पूरे प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और तापमान में कमी आने से गर्मी से राहत भी मिलेगी।
