Uttarakhand:- राज्य में मौसम ने बदली करवट…. झमाझम बारिश के साथ मिली ठंडक

उत्तराखंड राज्य में मौसम ने करवट बदल ली है। राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक बीते कई दिनों से गर्मी परेशान कर रही थी मगर देर रात हुई बारिश ने काफी राहत प्रदान की और पहाड़ों में आज शुक्रवार को अल्मोड़ा तथा आसपास के क्षेत्र में हुई बारिश ने काफी ठंडक का एहसास कराया है। आगे भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश के बाद मौसम काफी सुहाना हो गया है और ठंडी हवाओं ने चिलचिलाती गर्मी से राहत प्रदान की है। उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार में तेज दौर की बारिश व हवाओ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और पर्वतीय जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है। बागेश्वर, अल्मोड़ा एवं आसपास के क्षेत्र में बारिश को लेकर आगे भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और ऐसे में बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलने के आसार भी हैं।