
उत्तराखंड राज्य में मौसम इन दिनों खराब चल रहा है। लगातार विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो रही है और ऐसे में आज शनिवार के दिन कुमाऊं के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और मौसम विभाग के अनुसार आगामी 30 सितंबर तक प्रदेश में बारिश के आसार हैं।
इसके साथ ही आज देहरादून, टिहरी ,नैनीताल, पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, चंपावत में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है और अन्य जिलों में भी तीव्र बारिश होने के आसार हैं। बारिश के कारण राज्य में कई ऐसे मार्ग हैं जहां पर आवागमन नहीं हो पा रहा है 11 जिलों में 98 मार्ग बंद है जिसमें से 16 मार्ग चमोली में बंद है और लोगों को काफी समस्याओं का सामना इस दौरान करना पड़ रहा है।