
उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से आज बुधवार की सुबह से मौसम बदल चुका है। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में तेज वर्षा का दौर जारी है और भारी बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। ओले बरसने के कारण फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है तथा भारी वर्षा के कारण रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आगामी 3 दिन तक भारी वर्षा और ओलावृष्टि के साथ अधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में बीते मंगलवार की दोपहर के बाद से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और वही राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी आज बुधवार की सुबह से वर्षा का क्रम जारी है। राज्य में सुबह और शाम ठिठुरन महसूस हो रही है तथा प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है।

