Uttarakhand- मौसम अलर्ट- राज्य में 15 से हो सकती है बर्फबारी, जाने किस क्षेत्र को कर रखा है अलर्ट

उत्तराखंड। आगामी 15 से 16 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के ऊंचाई में स्थित क्षेत्रों में मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है। सर्दियों में आज 13 दिसंबर 2021 से ही ठंड में बढ़ोतरी शुरु हो गई है तथा अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी 15 -16 दिसंबर को बर्फबारी हो सकती हैं। तथा मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा बताया गया है कि सर्दियों में ठंड के कारण पढ़ने वाला पाला फसलों के लिए काफी नुकसानदायक होगा व बर्फ गिरने से लोगों को यातायात में भी असुविधा हो सकती हैं।