Uttarakhand:- एक हादसे से उभरे भी नहीं कि फिर आया आपदा का सैलाब….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में स्थित धराली आपदा से अभी तक प्रदेश उभरा भी नहीं है कि चमोली में बादल फटने से लोग दहशत में हैं। मलबे में बाजार दफन हो गया है पल भर में लोगों के आशियाने उजड़ गए। बादल फटने से पूरा कस्बा मलबे में तब्दील हो गया। चमोली जिले के तहसील क्षेत्र के चेपड़ो कस्बे में शुक्रवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची है बरसाती गधेरे के उफान से बाजार मलबे में दब गया है और कई मकान भी तबाह हो गए हैं इस दौरान दो लोग भी लापता हो गए। फिलहाल क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और उन तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।