Uttarakhand:- ग्लेशियर पिघलने के साथ बढ़ा भागीरथी नदी का जलस्तर….. 70 लाख यूनिट तक बनाई गई बिजली

उत्तराखंड राज्य में भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने से बिजली विभाग को काफी राहत मिली है। बता दे कि इस दौरान 2 दिन के अंतर्गत 7 मिलियन यूनिट बिजली बनाई गई है। तापमान बढ़ने से ग्लेशियर पिघलने के कारण भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ा है जिससे मनेरी भाली फेज – 2 परियोजना के धरासू पावर हाउस में विद्युत उत्पादन बढ़ा है और सीजन में अभी तक दो दिनों के अंतर्गत 7 मिलियन यूनिट बिजली सर्वाधिक उत्पादन के साथ बनाई गई है।

भीषण गर्मी के कारण ग्लेशियर पिघलने की रफ्तार बढ़ी है जिससे भागीरथी नदी का जलस्तर भी दो दिन में 150 से 180 क्यूसेक तक पहुंच गया। जलस्तर बढ़ने के कारण बिजली बनाने का काम भी तेजी से हुआ और दो दिनों के अंतर्गत 7 मिलियन यूनिट बिजली बनाई गई जो कि इस सीजन का अभी तक का सबसे अधिक उत्पादन है।