पुणे में आयोजित जी-20 प्रदर्शनी के दौरान उत्तराखंड की जमकर की सराहना…….. पढ़े पूरी खबर

G20 फाउंडेशन साक्षरता और गणना राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा मंत्री दीपक बसंत कुमार ,केंद्रीय शिक्षा सचिव समेत विभिन्न राज्यों के शिक्षा सचिवों और विदेशी मेहमानों द्वारा उत्तराखंड की प्रदर्शनी की जमकर सराहना की गई जो कि उत्तराखंड के लिए काफी गर्व की बात है। बता दें कि पुणे में बीते शनिवार और रविवार को प्रदर्शनी आयोजित की गई थी और इस प्रदर्शनी के दौरान उत्तराखंड की प्रदर्शनी में बाल वाटिका, समर कैंप और ब्रिज पाठ्य सामग्री को शामिल किया गया था। शिक्षा सचिव रविंद्र नाथ रमन के नेतृत्व में शिक्षा अधिकारियों एवं कार्मिकों का दल पुणे में संबंध में आयोजित बैठक में प्रतिभाग कर रहा है और वहां पर सभी को उत्तराखंड राज्य की प्रदर्शनी काफी पसंद आई जिसकी सभी लोगों द्वारा सराहना की गई। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर फोकस किया जा रहा है और प्रदर्शनी में भी यही दर्शाया गया है। उत्तराखंड की प्रदर्शनी में शामिल की गई विभिन्न गतिविधियों का केंद्रीय शिक्षा सचिव संजय कुमार और अपर सचिव विपिन कुमार ने अवलोकन किया और प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 एवं बाल वाटिका को सर्वप्रथम क्रियान्वयन किया है।