Uttarakhand:- चार धाम यात्रा में दर्शन के लिए वीवीआईपी को करना होगा इंतजार….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में इस बार चार धाम यात्रा के लिए वीवीआईपी को इंतजार करना होगा। बता दें कि बद्रीनाथ और केदारनाथ में दर्शन के लिए दिनभर में तीन स्लाट बनाए जाएंगे। चार धाम की तैयारी को लेकर गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने नगर निगम सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करी और निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारियां 30 अप्रैल से पहले पूरी हो जाए।

उन्होंने कहा कि इस बार चार धाम यात्रा में सीएचसी और पीएचसी के डॉक्टरों की ड्यूटी नहीं लगेगी और डॉक्टरों की ड्यूटी यात्रा के लिए अलग से लगानी होगी। डॉक्टरों की ड्यूटी का अलग से 15 मार्च तक रोस्टर बनाया जाए और इसकी सूची आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। बता दे कि वीवीआईपी को दर्शन के लिए मंदिर समिति के अतिथि गृह में इंतजार करना होगा।