Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट

उत्तराखंड राज्य में केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। इस दौरान कुल मिलाकर 57.64 फ़ीसदी वोट पड़े हैं और 23 नवंबर को मतगणना होनी है। केदारनाथ उपचुनाव के लिए बीते बुधवार को सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुआ, शुरुआती आधे घंटे तक काफी कम वोट पड़े मगर जैसे-जैसे दिन चढ़ा मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला और अब मतगणना के बाद केदारनाथ विधानसभा को नया विधायक भी मिल जाएगा। पोलिंग बूथ पर बुधवार को सुबह 8:00 बजे से लोग मतदान करने के लिए चले गए दोपहर के बाद से पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगने लगी और यह लाइन देर शाम तक रही। क्षेत्र में अलग-अलग पोलिंग बूथो पर मतदान देखने को मिला और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार के अनुसार उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण रहा कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

Leave a Reply