चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को कई सुविधाएं दी जा रही है। बता दे कि चुनाव आयोग वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाताओं को कई सुविधाएं दे रहा है जिसके लिए मतदाताओं को इधर-उधर दौड़ लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।
इस ऐप से प्रत्याशियों के चुनाव क्षेत्र से संबंधित जानकारी घर बैठे मिल जाएगी। मतदाताओं का नाम निर्वाचन नामावली में है या नहीं यह भी पता चल जाएगा और साथ ही मतदाता का मतदान केंद्र कहां है और उस सीट पर कौन-कौन से प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं यह सब घर बैठे ही पता लग पाएगा इसके लिए मतदाताओं को अपने फोन में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करना होगा और एप के जरिए मतदाताओं की परेशानियों का हल हो जाएगा। इससे चुनाव के नतीजे के साथ ही शिकायत और सुझाव भी मतदाता दे सकते हैं।