Uttarakhand:- सीएम हेल्पलाइन की मुख्यमंत्री द्वारा की गई वर्चुअल समीक्षा….. अधिकारियों को दिए गए निर्देश

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सीएम हेल्पलाइन की वर्चुअल समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से सीएम हेल्पलाइन की वर्चुअल समीक्षा की और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हेल्पलाइन में जितनी भी शिकायतें आती हैं उनका समय से निस्तारण किया जाए।

आगामी 15 दिनों में लंबित शिकायतों का सकारात्मक निवारण करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए हैं। इसके साथ ही उनका कहना था कि जिन अधिकारियों ने पिछले एक माह में सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में लॉगिन नहीं किया है संबंधित विभाग शीघ्र ही उन अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेने और संतोषजनक जवाब ना आने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस दौरान सात शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात की गई और उनमें से तीन की समस्याओं का समाधान भी कर दिया गया है तथा बचे हुए चार शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान भी जल्द करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।